ASANSOL कर्ज न चुकाने वाली संपत्तियों की बैंक करेगा नीलामी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: ASANSOL कर्ज न चुकाने वाली संपत्तियों की बैंक करेगा नीलामी। असमसोल इंडियन बैंक से कर्ज लेकर नही चुकाने वालों के खिलाफ मंगलवार को बैंक अधिकारियों ने अभियान चलाया एवंग असांसोल तथा इसके संलग्न छेत्र के करीब 20 प्रतिस्थान एवंग फ्लैट दुकान मालिक के यहां दबिश दी।
जिनकी सम्पति बैंक ने एनपीए घोषित कर चुका है एवंग नही चुकाने पर आगे नीलामी होगी अभियान में बैंक के एजीएम नबीन पटनायक डीजीएम रमेश मिश्रा मुख्य प्रबंधक अमरेश कुमार अस्विनी हर्ष वरिष्ट प्रबंधक चंदन चौहान मुकेश कुमार एवंग रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी सामिल थे यह अभियान आसनसोल के इंडियन बैंक जोनल आफिस की ओर से चलाया गया।