ASANSOL

Asansol के रोमांचक परिणाम, आशा जीती लॉटरी में, शक्ति 2 तो तारक 4 वोट से

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol के रोमांचक परिणाम, आशा जीती लॉटरी में, शक्ति 2 तो तारक 4 वोट से लोकतंत्र में एक वोट की क्या अहमियत होती है, यह आसनसोल नगरनिगम चुनाव में देखने को मिला, वार्ड 31 में मुकाबला टाई रहा, यहां विजेता को चुनने के लिए लॉटरी की गई, तो वार्ड 90 में टीएमसी मात्र 2 वोट से तो वार्ड 103 में भाजपा मात्र 4 वोट से जीती।


वार्ड 31 में सीपीएम की तनुश्री राय और टीएमसी की आशा प्रसाद को एक बराबर वोट मिले। जिसके बाद एसडीओ सह एमआरओ अभिज्ञान पांजा ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लॉटरी की। लॉटरी में टीएमसी की आशा प्रसाद जीत की। यह चुनाव परिणाम सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा ।

वहीं वार्ड 90 से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शक्ति रुइदास ने 106 वार्डों में सबसे कम वोट हासिल कर मिसाल कायम की है. सत्ता पक्ष के प्रत्याशी ने महज दो मतों से जीत हासिल की। सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को 1796 मत मिले। वहीं, सीपीएम के उनके निकटतम उम्मीदवार मागराम बाउरी को 1794 वोट मिले।

Asansol नगरनिगम पर लगातार तीसरी बार तृणमूल का कब्जा, पढ़े पूरा रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *