ASANSOL

महराणी स्थान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : कल मुर्गाशाल स्थित प्राचीन महराणी स्थान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया । जिसमें मुर्गाशाल के महिला एवं पुरुष भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कोरोना के कारण कुछ दिनों से मंदिर में कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया था । इसलिए इस वार्षिकोत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । शाम से ही रात तक भजन कीर्तन का दौर चलता रहा और लोग भक्ति में लीन होकर झुमते रहे ।

मां का ज्योत के साथ भव्य श्रृंगार किया गया था । अन्त में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया । मौके पर शम्भु नाथ झा , विनोद पलाहा, डमरू बर्णवाल, रवि सकुजा, विक्की जयसवाल ,बाबी पलाहा, आनन्द प्रसाद, परमेश्वरी शर्मा ,मीरा झा ,रितु पलाहा, आकांक्षा बारी एवं सौकड़ों महिला पुरुष भक्त मौजूद थे ।

Leave a Reply