ASANSOL

Asansol का कौन बनेगा सरताज ? हैवीवेट या किसी नये के सिर सजेगा ताज

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol का कौन बनेगा सरताज ? हैवीवेट या किसी नये के सिर सजेगा ताज. आसनसोल के लाखों नागरिकों के  मन में अभी एक ही सवाल कौंध रहा है कि आसनसोल का अगला मेयर कौन होगा। मतगणना के बाद से ही इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये  जा रहे हैं। वहीं किसी हैवीवेट को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आशीर्वाद देंगी या फिर किसी नये के सिर मेयर का ताज सजेगा। संभावना है कि इसी सप्ताह के अंत तक इस पर मुहर लग सकती है। 

सभी ने अपने-अपने स्तर से पैरवी शुरू कर दी है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा 91 सीटों की प्रचंड जीत के बाद सबकी निगाहें मेयर के पद पर टिकी है। वार्ड 44 से आसनसोल नगरनिगम के वर्तमान प्रशासक सह पूर्व चेयरमैन एवं उपमेयर अमरनाथ चटर्जी जीते है। वह अनुभवी राजनेता है, वह छह बार के पार्षद हैं। वह उपमेयर और चेयरमैन रह चुके हैं। करीब एक साल तक प्रशासक रहे।

वहीं वार्ड 50 से जीते अभिजीत घटक भी इस रेस में माने जा रहे हैं। अभिजीत घटक दो बार मेयर परिषद सदस्य रह चुके हैं, वह कुछ महीनों तक प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य भी थे। निवर्तमान वाइस चेयरपर्सन सह बीबी कालेज के प्राचार्य डा. अमिताभ बसु वार्ड 42 से पहली बार पार्षद बने है। वह वाइस चेयरपर्सन रहे हैं। स्वच्छ छवि के गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं। वहीं पूर्व विधायक सह एडीडीए वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी के पास कुल्टी नगरपालिका के चेयरमैन का अनुभव है। वह तृणमूल के वरिष्ठ नेता तथा जिला चेयरमैन हैं। वह वार्ड 74 से पार्षद चुने गये।

वहीं वार्ड 78 से जीतकर पहली बार पार्षद बने अशोक रूद्र का नाम भी इस रेस में है। पहली बार पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था। वह प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष है। वहीं इस दौड़ में एक और नाम वरिष्ठ अधिवक्ता तपन बनर्जी का है। वह भी पहली बार पार्षद बने हैं। वार्ड 53 से जीते तपन बनर्जी की छवि साफ-सुथरी है।इस संबंध में प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू का कहना है कि कौन मेयर बनेगा, इसका फैसला पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी लेगी। वह जिसे मेयर बनायेगी, सभी उसे स्वीकार करेंगे।

Leave a Reply