CP ने बंगाल-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र का किया दौरा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ( Asansol Durgapur Police ) के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकंठम ने बराकर व आस पास के क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। इस संबंध मे बताया गया कि पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ बराकर के सीमावर्ती इलाकों का जायजा लिया।




इस दौरान उन्होंने बराकर के बेगुनिया स्थित चेक पोस्ट ,झारखंड व बंगाल को जोड़ने वाला चिरकुंडा बराकर पुल के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के डीबुडीह चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिम अभिषेक मोदी, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी के अलावे कुल्टी थाना के प्रभारी तथा बराकर फाड़ी प्रभारी सीतल नाग के अलावे अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
Asansol का कौन बनेगा सरताज ? हैवीवेट या किसी नये के सिर सजेगा ताज