Barakar नदी में नाव पलटी, 16 डूबे, Jharkhand में हुआ हादसा
बंगाल मिरर, जामताड़ा : ( Jharkhand News ) Barakar नदी में नाव पलटी, 16 डूबे, Jharkhand में हुआ हादसा। गुरुवार की शाम अचानक बारिश एवं तेज हवा चलने के दौरान बराकर नदी में एक नाव पलट गई। नाव पर सवार 16 लोगों के डूबने की आशंका है। यह घटना झारखंड के जामताड़ा और धनबाद जिले के बीच बारबेंदिया और वीरगांव-श्यामपुर घाट के बीच हुई। बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग निरसा से जामताड़ा की ओर जा रहे थे। नाव पर कई लोग बाइक लेकर सवार थे। सूचना पाकर ही प्रशासन राहत कार्य में जुट गया। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है।
बताया जाता है कि इस घाट पर धनबाद और जामताड़ा जिले के बड़ी संख्या में लोग नाव से यातायात करते हैं। गुरुवार को भी बांरबेंदिया घाट से नाव पर सवार होकर लोग जामताड़ा की तरफ जा रहे थे। उस दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी, इससे बीच नदी में नाव पलट गई। इससे नाव पर सवार लोग डूब गए। नौका डूबने से 16 लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि देर रात तक इस हादसे में डूबे किसी भी व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है।