Ukraine Crisis : Crypto से लेकर Stock मार्केट में हाहाकार, लाखों करोड़ स्वाहा
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : ( Ukraine Crisis Impact on Crypto and stock market ) रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले ( Russia Attacks Ukraine ) के बाद दुनिया भर के बाजारों में गिरावट तेज गिरावट देखी जा रही है। Crypto से लेकर Stock मार्केट में हाहाकार मच गया है। Bitcoin), इथेरियम ( Etherum )से लेकर सभी क्वाइन में दस फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है।
निवेशकों के लाखों करोड़ इस गिरावट में स्वाहा हो गये हैं। ( brent crude oil) कच्चे तेल की कीम 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है। भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market ) सुबह 1500 से अंकों से अधिक गिरावट पर खुले। कुछ ही देर में बाजार संभला लेकिन फिर बाजार 2000 अंकों तक गिर गया। निफ्टी ( Nifty) 16500 के आसपास कारोबार कर रहा है तो सेंसेक्स ( Sensex ) 55500 से नीचे हैं।
वहीं क्रिप्टो मार्केट ( Crypto Market ) की बात करें तो बिटक्वाइन ( Bitcoin), इथेरियम ( Etherum )से लेकर सभी क्वाइन में दस फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। शिबा( SHIB), डाजक्वाइन (DOGECOIN) में भी दस फीसदी की गिरावट है। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपित ब्लादिमिर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई की घोषणा की, जिसके बाद से ही यूक्रेन पर एक के बाद एक मिसाइलें दागी जा रही है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इससे होनेवाले नुकसान के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया। इस संकट के कारण पूरी दुनिया में उथल-पुथल मच गई है।