ASANSOL

SAIL ISP ने फरवरी में बनाये  कई रिकॉर्ड

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP Latest News ) सेल-इस्को इस्पात संयंत्र ( SAIL ISP) ने फरवरी माह में कई रिकॉर्ड बनाए है। आइएसपी की वायर राड मिल ( WRM ) में 43710 टन का सर्वाधिक मासिक उत्पादन हुआ। साथ ही वायर राड मिल ने विगत माह 44280 टन का सर्वाधिक मासिक डिस्पैच भी किया। वायर राड मिल ने वित्तीय वर्ष 19-20 में अपने सर्वाधिक उत्पादन को इस वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ही पीछे छोड़ दिया। 


जहां वित्तीय वर्ष 19-20 में 412025 टन वायर राड का उत्पादन हुआ था, 21-22 के मात्र 11 महीनों में ही 419947 टन उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसी क्रम में सिंटर प्लांट ने भी इस वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ही 19-20 के 37,09,525 टन वार्षिक उत्पादन के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए कुल 38,70,507 टन सिंटर का उत्पादन किया।


 आइएसपी ( SAIL ISP)  ने फरवरी में पानी की खपत में भी कमी लाते हुए अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन किया। आइएसपी ने प्रति टन क्रूड स्टील 2.86 क्यूबिक मीटर पानी की खपत की जो पहले 2.91 क्यूबिक मीटर थी। यूनिवर्सल सेक्शन मिल ( USM ) ने 150×150 एंगल का 573 टन का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया।अधिकतम राजस्व प्राप्त करने के लिए आइएसपी ने 8561 टन बिलेट एवं ब्लूम और 11470 टन सिंटर भिलाई इस्पात संयंत्र को भेजा। निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने आइएसपी के ईडी (वर्क्स) एके सिंह व आइएसपी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन विशेष उपलब्धियों पर बधाई दी।

SAIL DSP में हादसा 3 श्रमिक झुलसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *