ASANSOL

Barakar में तृणमूल ने मनाया काला दिवस

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 4 मार्च । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पूरे देश की नेता है। वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाकर पूरे देश का अपमान भाजपा ने किया है । ऊक्त बाते टीएमसी जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने बैगुनिया मोड़ पर भाजपा के विरुद्ध काला दिवस मनाते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की बंगाल धरती से मिट्टी खिसकती जा रही है जिसके चलते भाजपा के लोग आक्रोशित है ।

उन्होंने कहा कि बंगाल में सात जन्म तक भाजपा सता में नही आएगी इसके पूर्व तृणमूल कोंग्रेश के कार्यकर्ता लोग बराकर बस स्टैंड से बैगुनिया मोड़ तक भाजपा के विरुद्ध नारा लगाते हुए पहुचे । इस अवसर पर पपू सिह,ललन सिह,जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू ,सजल घोष ,सुमिता घोष ,मुहमद मुस्लिम ,बेबी बाउरी,टुनि लोहिया,तोनु मुखर्जी , दीनानाथ दाश शहीत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।

Barakar से Maithon जानेवाली सड़क 4 महीने के लिए बंद

Leave a Reply