KULTI-BARAKAR

सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा वेलफ़ेयर सेंटर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी सेल ( SAIL Kulti ) के पूर्व कर्मचारियो के लिए सेल ग्रोथ वर्क्स ( SAIL Growth Works ) हॉस्पिटल के समीप शुक्रवार को सेल ग्रोथ वर्क्स के इडी शुभाष कुमार दास ने वेलफ़ेयर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया । पूर्व कर्मचारियो के लिए बने वेलफेयर सेंटर का सर्वप्रथम पूजन एवम आरती करने के बाद सेल ग्रोथ वर्क्स के ईडी एसके दास द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर पूर्व कर्मचारियो के लिए बने वेलफेयर सेंटर का सेल ग्रोथ के ईडी एवम अधिकारियों ने भवन में प्रवेश कर पूर्व कर्मचारियो से बर्तालाप किया ।

 सेल अधिकारियो ने बताया कि पूर्व कर्मचारियो के लिए बनाये गए भवन में पूर्व कर्मचारी अपना समय व्यतीत करने के साथ एक दूसरे से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे । यहां वरिष्ठ कर्मचारियो के लिए बैठने के साथ सभी तरह की सुबिधा की बेवस्था की गई है । इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के इडी शुभाष कुमार दास, सीजीएम शुभासिस सेनगुप्ता, महाप्रबंधक आरएस महावर, महाप्रबंधक डी घोष , सहित वरिष्ठ प्रबंधक जीशान आदिल बीशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply