ASANSOL

BB College में कैंटीन, कंप्यूटर लैब, सड़क का मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : बीबी कॉलेज( BB College) में राज्य के लोक निर्माण, विधि व कानून मंत्री मलय घटक ने कैंटीन, कंप्युटर लैब, पक्की सड़क का उद्घाटन किया। अवसर पर प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासु, पार्षद अनिमेष दास, विभिन्न विभागों के अध्यापक, सह अध्यापक, विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित थे। मंत्री श्री मलय घटक ने कैंटीन में मुआयना किया और भोजन निर्माण स्थल, निर्माण में सफाई, किचन, पके हुए भोजन के संग्रह के बारे में जानकारी ली।


 उन्होंने कैंटीन में तैयार किये गये भोजन का स्वाद लिया और उसकी जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि बीबी कॉलेज में विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले स्टूडेंट की संख्या अन्य कॉलेज की तुलनात्मक कहीं बहुत अधिक है। कॉलेज के प्रिंसिपल के नेतृत्व में यहां अध्ययन एवं पठन पाठन का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। कॉलेज के श्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि आज बीबी कॉलेज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है।

Leave a Reply