ASANSOL

Good News : Railway हॉकरों को मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण

Eastern Railway सभी रेलमंडल में दिया जायेगा प्रशिक्षण

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol Rail News ) आसनसोल रेलवे में अनधिकृत हॉकर को कौशल विकास कार्यक्रम ( Koushal Vikash Program ) के माध्यम से कुशल संगठित होकर के रूप में परिवर्तन करने का टेंडर निजी कंपनी को मिल गया है । पूरे पूर्व रेलवे ( Eastern Railway ) में हावड़ा, मालदा, सियालदह और आसनसोल जितने भी होकर लोग स्टेशन में खान सामग्री बेचते हैं। गैर कानूनी हिसाब से इसी के मद्देनजर देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया। सभी हॉकर को रेलवे की ओर से कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से इन लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


उसके बाद प्रशिक्षण देने के लिए मुख्यालय से एक निजी कंपनी के लोग आएंगे आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल विभाग के अधिकारियों से उनकी मुलाकात भी हो गई है अधिकारियों लोगों ने बताया कि आप लोगों का जो अपना काम है रजिस्ट्रेशन का वह कराएं उसके बाद हम लोग आपके साथ बैठक करेंगे उन्होंने बताया कि सभी होकर को रजिस्ट्रेशन कराएंगे उसके बाद उनकी सभी कागजात लेकर वेरिफिकेशन करेंगे उसके बाद सभी कागजात को लेकर मुख्यालय में भेजा जाएगा। 


हॉकर यूनियन के नेता गोपाल लाल ने बताया कि हम लोगों के पास भी ऐसा सुनने को मिल रहा है हमने अपने पार्टी के उच्च कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी है और कंपनी के लोगों से भी मुलाकात की है उन्होंने फौरन दिया है गोपाल लाल ने बताया कि मंत्री मलय घटक से मिलने के बाद हम लोग आज ही या कल में भरा गीत लव में एक होकर लोगों को लेकर एक मीटिंग करेंगे उनको यह सब योजना के बारे में बताएंगे कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि नौकर के प्रति सभी होकर को लाइसेंस दिया जाएगा उसके साथ उनको एक आए कार्ड दिया जाएगा उनको वर्दी दिया जाएगा और उन्हें दो ही ट्रेन में ओ होकर लोगों को खान सामग्री बेचने का अनुमति दी जाएगी

 
ईएमयू ट्रेन और डीएमयू ट्रेन 5 साल के लिए एक कोच पर दो लोग खाद सामग्री भेज सकते हैं जितना एमआरपी होगा उतना ही एमआरपी यात्रियों से लेना होगा ऑनलाइन पेमेंट का भी सुविधा उपलब्ध रहेगी यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा सामान बेचते समय किसी प्रकार का गुटका दारु कि सेवन नहीं करना है अपने आपको सेफ्टी में रखकर काम करना है चाय बेचने वाले के लिए अच्छा कब क्वालिटी वाला चाय बेचना होगा कोई अपराधी माइंड नहीं होना चाहिए अगर कोई बीमारी है तो उसका इलाज करा सकते हैं कोविड-19 का दोनों वैक्सीन होना अनिवार्य है मेडिकल और पुलिस वेरीफिकेशन कराना सबसे प्रथम है 

आसनसोल रेलवे स्टेशन किस तरीका से विकास हुआ उस तरीके से रेल काफी विकास के कामों में लग गए बहुत सारे होकर लोगों का कहना है कि हम लोगों को हमेशा आरपीएफ पकड़ते हैं 12 से ऊपर करके फाइन लिया जाता है इशक के मुद्दे में हमने सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी के लोग हमारे पास आए थे हम लोग से मुलाकात किए थे हम लोगों ने कहा थी कि आप लोगों के रजिस्ट्रेशन चालू हुई है उसके बाद हम लोग आपके साथ बैठेंगे किस प्रकार से काम करना है क्या करना है हम लोग इस पर बातचीत करेंगे

Leave a Reply