KULTI-BARAKAR

Dhanbad के ड्राइवर की खून से लथपथ लाश मिली कुल्टी में, कार गायब

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- ( Asansol Live News Today ) कुल्टी थाना अंतर्गत नियमातपुर पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित बेनग्राम के सड़क के किनारे झारखण्ड धनबाद ( Dhanbad Driver Found Dead )  मटकुरिया के रहने वाले एक कार चालक विकास साव नामक एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है की विकाश शाव रविवार रात को कुछ लोगों को धनबाद स्टेशन से लेकर आसनसोल आया था, जिसकी जानकारी उसने धनबाद से निकलने से पहले अपने घरवालों को दी थी विकाश ने अपने परिजनों को यह भी कहा था की वो धनबाद स्टेशन से कुछ लोगों को लेकर आसनसोल जा रहे हैं।

लाश मिली कुल्टी में

वह आसनसोल उनलोगों को कहाँ लेकर जा रहे हैं. विकाश ने अपने घर वालों को यह नही बताया, उसके बाद से विकाश का कोई फोन नही आया और ना ही उसके घरवालों से किसी तरह की कोई बात हुई. विकाश के बेटे मनीष कुमार ने बताया की उनके पिता कल रात को कुछ लोगों को धनबाद स्टेशन से आसनसोल लेकर गये थे उसके बाद से उनका फोन नही लग रहा है. सोमवार को सुबह उनके नजदीकी थाने से पता चला की उनके पिता अब इस दुनिया मे नही रहे। उनका शव आसनसोल से बरामद हुआ है, जिस जगह से शव बरामद हुआ है। उस जगह पर बेनाग्राम का साइन बोर्ड लगा है, जिसके पोल पर खून के धब्बे हैं।

वहीं विकाश के सर पर भी गहरे जख्म के निशान है जिससे यह प्रतिक होता है, की जो लोग विकाश के साथ कार मे थे उन्होंने विकाश का सर उस पोल मे बुरी तरह से टकरा दिया है. और वो टक्कर एक बार नही बल्कि कई बार मारे गये हैं। जिस टक्कर से विकाश के सर पर गहरा जख्म बन गया है. और उसके सर से काफी खून बह गया है. और विकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद कार मे सवार लोग कार लेकर रफू -चक्कर हो गये. वहीं पुलिस विकाश की इस मौत की गुथी को सुलझाने के लिये जाँच मे जुट गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *