ASANSOL

पीस इंडिया ने ओल्ड एज होम में महिला दिवस धूमधाम से मनाया

बंगाल  मिरर, आसनसोल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके में पीस इंडिया की टीम ने ओल्ड एज होम में वृद्ध और बेसहारा महिलाओं के साथ बुहुत धूम धाम से महिला दिवस मनाया।साथ ही साथ वहां पर महिला दिवस का एक केक काटा गया और वहां पर सभी महिलाओं में फल, मिठाई भी वितरित किया गया। इस अ‌वसर पर पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के फाउंडर और चेयरमैन फिरोज खान एफके, प्रेसिडेंट प्रदीप प्रसाद, देबाशीष पंडित जीतलाल यादव, किरण रुइदास और अन्य सदस्य मौजूद थे।

  पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और अध्यक्ष फिरोज खान एफके और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया के आज सिर्फ आधिकारिक तौर पर महिला दिवस है, जब का साल भर ही अनाधिकारिक रूप से महिला दिवस है और हम लोगो की जिंदगी में महिलाओं की इतनी ज्यादा  अहमियत है कि हर दिन उनका सम्मान करना और मनाना काफ़ी नहीं है। पीस इंडिया नियमित महिला सशक्तिकरण में काम करती रहती है। साथ ही साथ पीस इंडिया ने लोगो से अपील किया के आज के दिन के साथ साथ साल भर हर दिन महिलाओं का इज्जत करे और उन की हर जरूरत में खड़ा रहे और उन के सुरक्षा सुरक्षा का खास ध्यान दे।

Leave a Reply