ASANSOL

Railpar के ब्रिजों का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा कार्य

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल : ( Asansol News ) पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक के निर्देश के अनुसार आसनसोल नगर निगम के घोषित उपमेयर वसीम मूल हक के नेतृत्व में  आज आसनसोल रेलपार के कसाई मोहल्ला ब्रिज और सिद्दिकी ब्रिज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारी और इंजीनियर भी थे।


वसीम उल हक ने बताया कि  इस ब्रिज की काफी जर्जर स्थिति होने के कारण मंत्री मलय घटक ने पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ इंजीनियरों  को आदेश दिया कि  रेलपार अंचल के यह तो ब्रिज का जायजा लेकर इसकी मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू करें इसी को देखते हुए नगर निगम के  घोषित उपमेयर वसीम उल हक और  स्थानीय 24 नंबर वार्ड के महिला पार्षद फनसबी आलिया उर्फ सोनी ने सभी इंजीनियर के साथ घूम घूम कर जायजा लिया। जल्द ही ब्रिज का कार्य शुरु किया जायेगा।

Leave a Reply