ASANSOL

HOLI शांति और सौहार्द के साथ मनाएं

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थाना के तरफ से होली को लेकर शांति बैठक की गई। थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में पहुंचे लोगों से होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी प्रतिक राय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और यह त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है।

होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने में लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। होली के मद्देनजर शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के तरफ से साफ कर दिया गया है कि होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई की जाएगी। इस अवसर पर हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर एस पाल और हीरापुर थाने के ओसी प्रोसेनजीत राय भी उपस्थित थे।

Leave a Reply