ASANSOL

डीएवी आसनसोल के छात्र सन्नी शर्मा ने चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : प्रांतीय आर्य वीर दल के मुख्य संचालक आचार्य योगेश शास्त्री द्वारा दिनांक 1 मार्च से 10 मार्च 2022 तक बीरपारा जिला अलीपुरद्वार मे शिविराध्यक्ष सरस्वती शास्त्री एवं राजेश शास्त्री जी के सानिध्य में चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रूपेंद्र आर्य जी मुख्य व्यायाम शिक्षक, सह-शिक्षक के रूप में निर्मल आर्य तथा बीबी कॉलेज के छात्र एवं व्यायाम शिक्षक देवाशीष दत्ता थे। डीएवी हाई स्कूल, आसनसोल के छात्र सन्नी शर्मा ने इस शिविर में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएवी हाई स्कूल के सचिव श्री जगदीश प्रसाद केडिया एवं आर्य समाज आसनसोल के सचिव श्री मनोज केडिया ने देवाशीष दत्ता एवं सनी शर्मा को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री बृजेंद्र बहादुर सिंह, श्री उपेंद्र कुमार सिंह, श्री जवाहर संघुई, श्री गुप्तेश्वर तिवारी, श्री रणवीर सिंह, श्री राम मिलन पांडे, श्री ओंकार दास, श्री सुधांशु प्रसाद सिंह, श्री संजीत कुमार शर्मा, श्री सुभाष कुमार पांडे, श्री सुनिल ठाकुर, श्री आनंद सिंह एवं श्री अभिषेक प्रसाद बर्मन, सहित विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकों ने देवाशीष दत्ता एवं सन्नी शर्मा को बधाई देते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार किया जाता है बच्चों को सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, लाठी, तलवार, दंड-बैठक, ताइक्वांडो, आसन-प्राणायाम, योगा सैनिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *