KULTI-BARAKAR

Barakar में पर्व और चुनाव को लेकर बढ़ी पुलिस की सक्रियता, रूट मार्च

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : होली और शबे बारात को लेकर एक शांति समिति की बैठक बराकर फाड़ी में किया गया।  बैठक में बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, राजनीतिक दल ,समाज सेवी ,तथा शहर के प्रतिष्टित गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी ने होली औऱ शबे बरात पर्व के अवसर पर सभी लोगो को शांति पूर्वक भाईचारा निभाते हुए पर्व मनाने का आग्रह किया ।


 श्री बनर्जी ने कहा की होली के दिन मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति का चलने का अनुमति नही है तथा शराब पीकर बाजार में हुड़दंग मचाने वालो पर कानूनी करवाई की जायेगी साथ ही साथ के सहर के किसीभी इलाके में अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कानूनी कारवाई किया जायेगा तथा छापेमारी लगातार किया जयागा । किसी भी व्यक्ति के ऊपर जबरदस्ती रंग लगाने और कीचड़ फेकने पर सख्त मना है


 इस संबंध में बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखोपाध्याय ने कहा कि पूरी तरह से अवैध शराबो के दुकानों में छापेमारी किया जयागा और किसीभी स्थान पर होली मनाने वाले लोग डीजे नही बजाए गे उन्होंने सभी लोगो से आग्रह किया कि दोनों पर्व आपसी भाई चारा करते हुए शती पूर्वक मनाए पुलिस इलाके के सम्बेदन सील इलकोमे तैनात रहेगी ।


इस अवसर पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि दोनों पर्व को शांति पूर्वक हमलोग मनाएंगे औऱ बराकर में किसी जाति के पर्व पर यहा के लोग आपस में मिल जुल कर मनाते है । उन्होंने कहा कि पानी और बती की आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती ना हो 
इस अवसर पर कुल्टी ट्रैफिक अधिकारी इनामुल हक , बराकर आरपीएफ इंचार्ज सन्तोष यादव , पार्षद वकील दास टुम्पा चौधरी , जोगा मण्डल ,पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, जीतू तिवारी ,, रामेश्वर भगत,खलील खान,राणा मुखर्जी,हारू मंडल ,मुहम्द गफार ,मिठू माधोगोंडिया, देबू अधिकारी,दीपक दुधानी ,पिंटू मास्टर,ललन सिंह ,अर्जुन अग्रवाल,सुब्रतो भादुड़ी ,फिरोज ,दीपक झा,मुहम्द मुस्लिम आदि थे। 


वहीं आसनसोल लोक उपचुनाव घोषित होते ही बराकर पुलिस फाड़ि प्रभारी राज शेखर मुखोपाध्याय ने आज रेफ के जबानो को लेकर बराकर फाड़ी परिषर से एक फ्लैग रूट मार्च किये बराकर के वार्ड नम्बर 67 के हाजी नबी नगर सहित आरा डंगाल के विभिन्न मुहले होते हुए स्टेशन रोड होते हुये वार्ड नम्बर 68 के गायत्रि नगर करीमडंगाल होए हुए हनुमान चढाई से बेगुनिया मोड़ तक रुट मार्च किया मालूम होकि आसनसोल लोकसभा कि उप चुनाब 12 अप्रैल को होने की चुनाव आयोग द्वारा घोषणा किया गया है

Leave a Reply