ASANSOL

Andal एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत

बंगाल मिरर, अंडाल: Andal एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत। काजी नजरुल एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण व कानून, विधि मंत्री मलय घटक ने शत्रुघ्न सिन्हा को पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत।

इस दौरान मंत्री मलय घटक के अलावा सांसद कल्याण बनर्जी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी,  प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू, जिलाध्यक्ष सह मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विधायक हरेराम सिंह, नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, डा. प्रदीप मजूमदार,   समेत नेतृत्व मौजूद थे। 

Leave a Reply