ASANSOLKULTI-BARAKAR

Breaking : Asansol में नाका चेकिंग में लाखों रुपए जब्त

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: ( Asansol Barakar News Today) Breaking : Asansol में नाका चेकिंग में लाखों रुपए जब्त। आज देर शाम को कुल्टी थाने के तहत बराकर पीपी की पुलिस ने4,22,400/- (चार लाख बाईस हजार चार सौ) रुपये जब्त किए।  यह रूपये विजय गुप्ता से (48) जब्त किए।  वह 40/2 ईस्टर्न रोड, बड़ाबाजार, पीएस बड़ाबाजार, कोलकाता-1 निवासी है।

,जो चिरकुंडा झारखंड की ओर से बराकर की ओर आ रहे थे.  चूंकि वह उक्त नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा।  ऐसे में बराकर पीपी पुलिस ने उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान एसएसटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त नोट को जब्त कर लिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने ₹500000 जब्त किए थे।

Leave a Reply