ASANSOL

Asansol मंडल द्वारा गाड़ियों में लिनेन सेवा पुनः प्रारंभ

 बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :    निसंदेह भारतीय रेल के यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है कि उन्हें अब अपनी रेल यात्राओं के लिए अलग से चादर एवं कंबल को साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा। यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत देने हेतु ट्रेनों पर्दों के साथ-साथ चादर कंबल आदि को उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।


रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन के आलोक में पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने अपने सम्मानित यात्रियों के लिए आसनसोल आधारित गाड़ियों के एसी डिब्बों में चादर तथा कंबल देने की व्यवस्था को पुनः प्रारंभ कर दिया है। आसनसोल आधारित गाड़ियां यथा 12375/ 12376(जसीडीह – तांब्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में दिनांक 30.03.2022 से,13507/13508 (आसनसोल – गोरखपुर एक्सप्रेस) में 01.04.2022 से, 12361/12362 (आसनसोल – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में 03.04.2022 से तथा 13509/13510 (आसनसोल – गोंडा एक्सप्रेस) में 05.04.2022 से यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उपर्युक्त सभी गाड़ियों में गाड़ियों में पर्दे पहले ही लगा दिए गए हैं।

यह उल्लेखनीय है कि यात्रियों के ट्रेन की यात्रा के लिए कोविड-19, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकोल (एस ओ पी) के अंतर्गत महामारी तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल जारी की गई थी जिसमें ट्रेन के अंदर चादर, कंबल तथा पर्दों पर पाबंदी लगा दी गई थी।

read also : Asansol-Durgapur स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज गया निजी हाथों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *