BusinessLatestNational

जानें 1 अप्रैल से क्या बदलेगा : PAN-AADHAR लिंक फाइन पर, PF, Crypto पर लगेगा टैक्स 

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ( Know what changes come into effect from 1st april which impacts common people ) PAN-AADHAR लिंक पर फाइन, PF, Crypto पर लगेगा टैक्स, जानें 1 अप्रैल से क्या बदलेगा वित्त वर्ष 2022-23 की शुरूआत 1 अप्रैल 2022 से हो रहा है । ऐसे में अप्रैल में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे । जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।  जी हां , 1 अप्रैल से काफी कुछ बदलाव होने जा रहा है,  पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के नियम बदल जाएंगे । म्यूचुअल फंड में अब निवेश डिजिटल होगा तथा क्रिप्टो के लाभ पर टैक्स लगेगा। अब पैन से आधार लिंक के लिए देना होगा जुर्माना। जानिए , 1 अप्रैल 2022 से क्या – क्या चीजें बदलने वाली हैं , जिसका असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ता है ।

1 अप्रैल से क्या बदलेगा
Photo by DEV ROY on Pexels.com

म्यूचुअल फंड( Mutual Fund ) में अब डिजिटल भुगतान


 1 अप्रैल 2022 से म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़े नियम भी बदल रहे हैं । अप्रैल से म्यूचुअल फंड में चेक , बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम से भुगतान नहीं हो सकेगा । म्यूचुअल फंड में भुगतान सिर्फ यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिये ही किया जा सकेगा । 

दवाओं पर होगा ज्यादा खर्च 


1 अप्रैल 2022 नए वित्तीय वर्ष में आम आदमी को एक और जोरदार झटका लग सकता है । क्योंकि अप्रैल से इलाज कराना भी महंगा हो जाएगा ।1 अप्रैल से दवाइयों के दाम बढ़ जाएंगे । पेन किलर , एंटीबायोटिक्स , एंटी जैसी कई दवाइयों की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की जा रही है । रिपोर्ट के मुताबिक , 800 जरूरी दवाओं की कीमतों में इजाफा हो रहा है ।

Crypto कमाई पर टैक्स 


1 अप्रैल 2022 से क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर टैक्स लगने लगेगा । गौरतलब है कि जनरल बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया था कि नये वित्त वर्ष में सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट या क्रिप्टो एसेट पर 30 फाँसदी तक टैक्स लगाया जाएगा । यानी क्रिप्टो एसेट बेचने पर जो मुनाफा होगा उसका 30 फीसदी निवेशक को बतौर टैक्स देना होगा । वहीं लेनदेन पर एक फीसदी टीडीएस कटेगा। 

मंथली इनकम कैश में नहीं मिलेगा


1 अप्रैल 2022 से पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना , वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से मंथली इनकम कैश में नहीं मिलेगा यह पोस्ट ऑफिस से अब सेविंग अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा । इसके लिए पोस्ट ऑफिस बचत खाता या सेविंग अकाउंट से इसे लिंक कराना होगा ।  
 

पीएफ अकाउंट पर टैक्स 


1 अप्रैल 2022 से पीएफ खाते पर टैक्स  लेकिन अगर पीएफ योगदान इससे ऊपर होगा तो तो ब्याज आय पर  टैक्स लगने लगेगा । दरअसल , 1 अप्रैल 2022 मे पीएफ को अकाउंट को दो भागों में बांट दिया जाएगा ।  दरअसल , केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इनकम टैक्स 2021 लागू कर रहा है । इसके तहत पीएफ अकाउंट को दो भागों में बांट दिया जा रहा है । जिसके मुताबिक , ईपीएफ खाते में ढाई लाख रुपये तक योगदान टैक्स फ्री रहेगा । लेकिन इससे अधिक अंशदान पर ब्याज पर टैक्स लगेगा।


Axis Bank मिनिमम बैलेंस में बदलाव

एक अप्रैल 2022 से एक्सिस बैंक ( ) में सैलरी या सेविंग अकाउंट के नियम में भी बदलाव हो रहा है। अब यहां बैक खाते में 10 के जगह 12 हजार रुपये मिनमम बैलेंस रखना होगा। वहीं बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सीमा भी चार फ्री ट्रांजैक्शन या अधिकतम डेढ़ लाख रुपये कर दिया।एलपीजी, पेट्रोल-

डीजल कीमतों में बदलाव


पेट्रोल और डीजल की कीमत बीते दस दिन में नौ बार बढ़ चुकी है। पेट्रोल रिकार्ड कीमत पर पहुंच चुका है, डीजल भी सैंकड़ा लगाने जा रहा है। ऐसे में संभावना है कि एलपीजी की कीमत हजार के पार हो सकती है। 

ई-चालान में बदलाव


1 अप्रैल से क्या बदलेगा : केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और शीमा शुल्क बोर्ड ने जीएसटी के तहत ई चालान जारी करने के लिए टर्न ओवर की सीमा 50 करोड़ से कमकर 20 करोड़ कर दिया गया। 

Mamata Banerjee : विपक्षी दल के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा, केन्द्र के खिलाफ एकजुटता का आह्वान

Leave a Reply