ASANSOL

Asansol के रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरा-तफरी

बंगाल मिरर, आसनसोल: (Asansol News Live Today) Asansol के रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरा-तफरी। शनिवार की सुबह आसनसोल के बस्ती बाजार इलाके में एक बिरयानी रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल विभाग कर्मी पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाया नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने पहुंचकर जायजा लिया।

बताया जाता है कि बस्तिन बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट के ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी। सुबह लोगों ने धुआं निकलता देख दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी दमकल कर्मी दो इंजन लेकर पहुंचे करीब 3 घंटे की मशक्कत पर आग पर काबू पाया स्थानीय लोगों ने भी इसमें सहयोग किया। गौरतलब है कि इसी बिल्डिंग में बैंक के पास इसके पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

Leave a Reply