KULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

Guru Gobind Singh Study Circle : सहज पाठ संपूर्णता समागम का आयोजन

बंगाल मिरर, साबिर अली / संजीव यादव: गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल बराकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा के सौजन्य से दिनांक 2 अप्रैल गुरुद्वारा साहिब बराकर में सहज पाठ संपूर्णता समागम का आयोजन किया गया इसमें लगभग एक सौ प्राणियों ने सम्मिलित रूप से सहज पाठ की समाप्ति की। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्कल पश्चिमी बंगाल के प्रचारक सरदार गुरदीप सिंह के वक्तव्य से हुई । उन्होंने सहज पाठ करने के माहत्मा के बारे में बताया एवं यह बताया की गुरु ग्रंथ साहिब जी में परमात्मा कै स्वरूप का ज्ञान है एवं हमें उस ज्ञान को प्राप्त करने के लिए हमें सहज पाठ करना चाहिए। इसके बाद स्त्री सत्संग सभा द्वारा कीर्तन किया गया ।कीर्तन के उपरांत सहज पाठ कीसमाप्ति हुई जिसमें श्लोक महला 9 पढ़ने की सेवा सरदार गुरविंदर सिंह ने की।

सहज पाठ समाप्ति के बाद गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल की प्रचारिका बीबा प्रभजोत कौर संगत को संबोधित किया एवं सहज पाठ की महत्ता के बारे अपने विचार रखे। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल के पब्लिक विंग के सचिव सरदार बलविंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे तत्पश्चात गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंह जी ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पिछले 5 सालों से “आओ सहज पाठ करिए” अभियान को चला रहा है एवं इसके तहत अभी तक पंद्रह सौ लोगों को गुरु ग्रंथ साहिब जी की सैंचिआ वितरित की गई है जिसमें पंजाबी एवं हिंदी भाषा की सैंचिआ शामिल है एवं उन्होंने कहा अभी भी जिन लोगों के पास सैंचिआं नहीं हैं वह हमारे साथ संपर्क करें एवं सैंचिआं प्राप्त कर सहज पाठ करना आरंभ करें ज।

अंत में गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल स्त्री विंग की सचिव बीबी जसवीर कौर ने आई संंगत का धन्यवाद किया इस अवसर पर बराकर स्त्री सत्संग सभा की बीबी रविंदर कौर बीबी राजवंत कौर बीबी परमजीत कौर बीबी जसपाल कौर सरदार बलदेव सिंह बीबी हरभजन कौर कुमाहडूबी से बीबी मनिंदर कौर बीबी भूपेंद्र कौर बीबी सुखविंदर कौर सांता बंगाल से बीबी जसविंदर कौर चिनाकुरी से बीबी रविंदर कौर एवं‌ गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल के कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह इस कार्यक्रम में शामिल हुए
मंच का संचालन गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के सचिव सरदार जसपाल सिंह जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *