ASANSOL

HS Exam 2022 : होम सेंटर पर शांतिपूर्ण पहले दिन की परीक्षा संपन्न

बंगाल मिरर, आसनसोल : HS Exam 2022 : होम सेंटर पर शांतिपूर्ण पहले दिन की परीक्षा संपन्न। जिले में 433 परीक्षार्थी पहले दिन अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीआइ सुनीति सनफुई के नेतृत्व में परिषद की टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। निरीक्षण टीम में राजीव मुखर्जी, मुकेश झा, गांधी नोनिया, जयदेव विश्वास, राजेश पासी थे।

पहले दिन की परीक्षा संपन्न

परिषद के संयुक्त संयोजक राजीव मुखर्जी ने बताया कि जिले के 182 केंद्रों पर परीक्षा हुई। जिले में कुल 21848 परीक्षार्थी में 433 अनुपस्थित रहे। कुल परीक्षार्थियों में 9983 छात्र तथा 11865 छात्राएं हैं। आसनसोल महकमा में 5568 छात्र में 5452 तथा 6877 छात्राओं में 6735 उपस्थित रहे। क्रमश: 116 एवं 142 अनुपस्थित रहे। वहीं दुर्गापुर में कुल 4415 छात्र में 4343 तथा 4988 छात्राओं में 4885 उपस्थित रहे। क्रमश: 72 और 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। अब अगली परीक्षा चार अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए जिले में दो कंट्रोल रूम बनाए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *