ASANSOL

CLW कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत, चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग पर जा रहे थे

बंगाल मिरर, काजल मित्रा, चित्तरंजन :  चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर एक मतदानकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके के कर्मियों में शोक के साथ आक्रोश है।  चित्तरंजन के रेलकर्मी संतोष यादव (35) आज  सुबह छह बजे मतदान प्रशिक्षण के लिए चित्तरंजन स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था। जसीडीह-आसनसोल लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन के पास पहुंचने पर वह ट्रेन चलने लगी। लेकिन उन्होंने  दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की ताकि मतदान प्रशिक्षण के लिए देर न हो जाए।  उसने ट्रेन की बोगी का हैंडल पकड़ लिया  लेकिन उसका शरीर ट्रेन के  नीचे फंस गया। कुछ ही पलों में उसका दाहिना पैर, दाहिना हाथ कट गया। सिर में भी भयानक चोट आई । वह मौके पर ही मर गया। 

file photo


चित्तरंजन रेलवे लोकोमोटिव फैक्ट्री की शॉप नंबर 16 के कर्मचारी संतोष यादव चित्तरंजन पांचेर पल्ली के 37 नंबर रोड में रहते थे. उनका मूल घर बिहार के मुंगेर में था, यहां चित्तरंजन में अकेले रहते थे। घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सीएलडब्ल्यू इंटक एनएफआईआर के नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चित्तरंजन रेलकर्मियों के एक वर्ग को बार-बार चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है जो बेहद अमानवीय है। हालांकि रेलकर्मी का शव काफी समय से रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ था,

उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि चित्तरंजन रेल प्रशासन ने शव को जामताड़ा जिला अस्पताल भेजने या अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कोई पहल नहीं की. । उन्होंने कहा कि वे कल इस मामले को चित्तरंजन रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि चित्तरंजन रेल प्रशासन मतपत्र सौंपकर ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. वे आने-जाने या फायदे और नुकसान की परवाह नहीं करते। इसकी लिखित शिकायत रेलवे प्रशासन से की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर रेलकर्मी काफी परेशान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *