RANIGANJ-JAMURIA

मंहगाई एव बेरोजगारी का मूल कारण केन्द्र : आईशी

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : माकपा प्रत्याशी पार्थो मुखर्जी के समर्थन में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के इकडा,मंडलपुर एव शिवपुर इलाका में माकपा की ओर से जोरदार रूप से प्रचार अभियान चलाया गया।इस दौरान जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी रही आईशी घोष के नेतृत्व में जुलूस एव सभा का आयोजन किया गया। प्रचार अभियान के दौरान मापक नेत्री आईशी घोष ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में माकपा प्रार्थी पार्थो घोष को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाए।

उन्होंने कहा कि देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही मंहगाई एव बेरोजगारी समस्या का मूल कारण केन्द्र की भ्रष्ट सरकार है।वहीं केन्दा सरकार की जन विरोधी नीति के कारण ही आज जनता त्रस्त है।उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर माकपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाना होगा।सभा एव जुलूस के दौरान मापक नेता मनोज दत्तो सहित काफी संख्या में माकपा समर्थक एव कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply