KULTI-BARAKAR

Barakar में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा 10 को

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 7 अप्रेल । विश्व हिंदू पर्षद द्वरा मर्यादा परुषोत्तम के श्री राम जी की रामनवमी के अवसर पर बराकर स्टेशन स्थित वीर हनुमान मन्दिर से एक भव्य शोभायात्रा 10 अप्रेल दिन रविवार दोपहर 3 बजे से निकालने का निर्णय लिया गया ऊक्त बातों की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कुल्टी बलोंक अध्यक्ष श्री राम सिह ने बताया कि ऊक्त जुलूस बराकर बैगुनिया मोड़ होते हुए कुल्टी कॉलेज रॉड इस्थित काली मंदिर तक गाजे बाजे के साथ जायगी 

ऊक्त कार्यक्रम में बजरंग दल के लोग भी रहे गे बैठक में बजरंग दल के प्रमुख जय प्रकाश रवानी , श्री बाली भाई पटेल पिंटु कुमार प्रियदर्शी बीटू विश्वकर्मा सोनू विश्वकर्मा राकेश गुप्ता लाल बाजार से अमर गुप्ता नियामतपुर से संजय जी कुंदन और विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply