KULTI-BARAKAR

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया डोर टू डोर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता जिशान कुरैशी के नेतृत्व में आसनसोल लोकसभा चुनाव उमीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में कुल्टी के केंदुआ बाज़ार में डोर टू डोर कैंपिंग किया गया बीजेपी कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष अमित घोष ने कहा कि आसनसोल लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जनता है कुल्टी विधानसभा से 50 हजार से ज्यादा वोटो से लीड मिलेगी

डोर टू डोर कैंपिंग में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स नंदी, प्रदेश महामंत्री कमल हसन, पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष इबरार अहमद,कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष अमित घोष, मंडल महामंत्री आदित्य नारायण शर्मा, राजा खान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पार्था मडल, अरनव यादाव, बाबू सिंह, अमित केशरी, गौरव तेवतिया आदि थे।

Leave a Reply