Asansol : डूबे युवाओं का सुराग नहीं, भड़का आक्रोश, जीटी रोड पर आगजनी, जाम
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News Live Today) Asansol में भड़का आक्रोश खदान में डूबे युवाओं का सुराग नहीं जीटी रोड पर उतरे आक्रोशित लोग ।जीटी रोड पर आगजनी कर जताया विरोध, आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि तलाशी अभियान में लापरवाही बरती जा रही। कोलकाता से टीम 32 घंटे बाद भी नहीं आई । रमजान का महीना चल रहा है, दोनों परिवार में मातम है। दोनों युवकों का सुराग नहीं मिल रहा है। सिर्फ आश्वासन मिल रहे है। आक्रोशित लोग टीएमसी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुइतंडी पहुंचे और आन्दोलन का समर्थन किया। समाचार लिखे जाने तक आन्दोलन जारी था।
गौरतलब है कि आसनसोल उत्तर थानांतर्गत केडी सीम कोलियरी के निकट परित्यक्त पत्थर खदान में गुरुवार को नहाने के दौरान दो युवक डूब गये।खदान में डूबने वालों में एक आसनसोल के बुधा का मोहम्मद फरहान ( 16) और इस्लामपुर का टोटो चालक बरकतुल्लाह अंसारी( 19) है। वार्ड 47 के पार्षद राजेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि वह दोनों अपने पांच और दोस्तों के साथ खदान में नहाने के लिए आये थे। उसी दौरान वह लोग डूबने लगे। पांच लोग किसी तरह बाहर निकल आये। लेकिन वह दोनों डूब गये।