ASANSOL

Asansol : लाखों की चोरी बिलख-बिलख कर रो रहा परिवार

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News) अज्ञात अपराधियों ने हीरापुर थानांतर्गत इस्माइल होम्योपैथिक कालेज के निकट बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी रंजीत कर के घर में घुसकर नकदी और गहने समेत लाखों रूपये की संपत्ति चुरा ली। इस घटना के बाद कर परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। रंजीत कर के पुत्र प्रसेनजीत कर ने बताया कि उनके पिता बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी है, उनकी मिठाई की दुकान है। उनके पिता रोजाना की तरह अहले सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने निकल गये थे।

उसी दौरान चोर घर में घुसे और आलमारी खोलकर उसमें रखे रुपये और गहने लेकर फरार हो गये। नकदी और गहने मिलाकर आठ से नौ लाख रूपये की संपत्ति चोरी हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई और छानबीन कर चली गई। प्रसेनजीत ने कहा कि सुबह लोगों ने देखा कि कोई टार्च लेकर उनके घर में जा रहा है, लेकिन लोगों ने सोचा कि उनके परिवार के ही लोग होंगे। सुबह-सुबह अपराधी चोरीकर फरार हो गये। गहनों के खाली डिब्बे घर के आंगन में फेंक दिये थे।

Leave a Reply