ASANSOL

फिरोज खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को बधाई दी

युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में कोई सार्थक कदम उठाएं

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को भारी अंतर से जीतकर सांसद बने हैं। वहीं यह पहली बार हुआ कि टीएमसी को आसनसोल की लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई शत्रुघ्न सिन्हा के जीतने के बाद से ही समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा उनको बधाई दी जा रही है इसी क्रम में आसनसोल के  समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान ने भी शत्रुघ्न सिन्हा को बधाई दी । 


उन्होंने आज एक ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल का सांसद बनने पर बधाई दी उन्होंने आने वाले समय में आसनसोल के लिए कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दिया इसके साथ ही फिरोज खान ने शत्रुघ्न सिन्हा से अपील की आसनसोल की जनता ने जिस तरह से अपना सारा प्यार और विश्वास उनपर न्योछावर किया है वह भी आसनसोल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हों । खासकर आसनसोल के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में कोई सार्थक कदम उठाएं उन्होंने कहा कि आसनसोल के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना शत्रुघ्न सिन्हा के सांसद के तौर पर सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए । उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि उनका पूरा भरोसा है कि बतौर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरेंगे और आसनसोल को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे

Leave a Reply