Asansol और Burnpur के इन वार्डों में टीएमसी रही आगे
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today) Asansol और Burnpur के इन वार्डों में टीएमसी रही आगे।आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधानसभा के 54 वार्डों में से 29 पर भाजपा आगे रही। वहीं 25 वार्डों ने टीएमसी की लाज बचाई। इन 25 वार्डों से ही टीएमसी को 23 हजार से अधिक की बढ़त हासिल हुई। जबकि नगरनिगम चुनाव में टीएमसी ने 48 वार्ड जीते थे।
Asansol Uttar के 17 वार्ड से बढ़त
Asansol Uttar आसनसोल उत्तर के वार्ड 13 से 1100, 14 से 1062, 15 से 453, 20 से 262, 22 से 261, 23 से 2518, 24 से 4715, 25 से 7161, 26 से 5524, 28 से 3381, 43 से 561, 46 से 345, 47 से 400, 49 से 455, 50 से 2214, 53 से 121, 55 से 1683 वोटों की बढ़त मिली।
Asansol Dakshin के 8 वार्ड से बढ़त
Asansol Dakshin के वार्ड 75 से 234, 82 से 5384, 83 से 3404, 86 से 230, 87 से 488, 97 से 1097, 98 से 2406, 106 से 411 वोटों से टीएमसी आगे रही।