ASANSOL-BURNPUR

FSNL सेव कमिटी का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड सेव कमिटी बर्नपुर यूनिट की तरफ से आज सेल आईएसपी के स्कॉब गेट पर इसके प्राइवेटाइजेशन के विरोध में 4 यूनियन इंटक, सीटू, एआईटीयूसी,एमएमएस यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मजदूर वर्ग की उपस्तिथि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस दौरान इंटक बर्नपुर यूनियन महासचिव हरजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में सरकार एफएसएनएल जैसे करोड़ों की लाभ कमाने वाली संस्था को बेचने के लिए उतारू है जिसके लिए केंद्र सरकार से बिक्री हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, परंतु सबसे पहले बर्नपुर यूनिट की ओर से सेव FSNL कमिटी का निर्माण कर इसके विरोध में आंदोलन किया जा रहा, इसी कमिटी के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम इस संस्था को बचाने के लिए एक पत्र लिखा गया है। आने वाले दिनों में इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तौर पर प्रस्तुत करके राष्ट्रीय नेतृत्व एवम विरोधी दलों के सांसदों को बर्नपुर बुलाकर इस आंदोलन को और मजबूत करेंगे।

सेल के एनजेसीएस सब_कमिटी के बारे में एक एतिहासिक पे स्केल के फैसले पर भी सभी को बधाई दी।साथ ही साथ पूरे सेल के ठिका कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण के मुद्दे पर गठित सब कमिटी की सम्भावित मीटिंग इसी माह होने की संभावना है, जिसमे की एक सम्मानजनक वेतन समझौता की उम्मीद जताई जा रही है।सेल के ठिकेदार मजदूरों के लिए सेंट्रल लेबर वेज नियमानुसार निर्धारित वेज समेत महंगाई भत्ता की मांग इंटक द्वारा रखी जायेगी।

Leave a Reply