ASANSOL

Jitendra Tiwari का ट्वीट ममता सरकार की योजनाओं का वोटरों पर बड़ा असर

बंगाल मिरर, आसनसोल: Jitendra Tiwari का ट्वीट ममता सरकार की योजनाओं का वोटरों पर बड़ा असरजितेंद्र तिवारी ने दो उपचुनावों में हार का कारण बताते हुए विस्फोटक टिप्पणी की है.  भाजपा का खेमा उनके ट्वीट से असहज हैं।  आज मंगलवार को उन्होंने हार का कारण ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी व्यक्तिगत राय है, ‘लक्ष्मी मंडार, स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री का बंगाल के मतदाताओं पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है।  दुआरे सरकार के माध्यम से प्राप्त लाभों से मतदाता प्रभावित हुए हैं। 

tweet by jitendra tiwari

एक और ट्वीट किया है पिछले साल चुनाव के बाद की हिंसा से डरे मतदाता चुनाव में जाने से डरते हैं।  मतदान के नतीजे आने के बाद से ही आसनसोल में पार्टी की बैठक में भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक नारेबाजी कर रहे थे.  मुर्शिदाबाद में विधायक ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया।  अनुपम हाजरा, सौमित्र खान, दिलीप घोष ने नेतृत्व पर निशाना साधा हैं।  सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया है।  इस बार जितेंद्र तिवारी ने विवादित ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं

Leave a Reply