ASANSOL-BURNPUR

SAIL NJCS SUB COMMITTEE की बैठक 28 को, ठेका श्रमिकों में उम्मीद जगी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल में कार्यरत हजारों ठेका श्रमिकों के लंबे समय से लंबित मुद्दों को लेकर SAIL NJCS SUB COMMITTEE की बैठक आगामी 28 अप्रैल को दिल्ली में होगी। सेल के सीजीएम जितेन्द्र कुमार ने बैठक की सूचना सभी को जारी कर दी है। पहले यह बैठक 13 अप्रैल को होनेवाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब बैठक को लेकर फिर से ठेका श्रमिकों में उम्मीद जगी है। 

SAIL PAY REVISION NEWS


गौरतलब है कि सेल के ठेका श्रमिकों के वेतन संशोधन की मांग लगातार हो रही है । अब तक हुई बैठकों में यूनियनों ने श्रमिकों का वेतन एस -1 ग्रेड के न्यूनतम मूल के अनुसार मांगा है । लगातार दबाव के बाद ठेका श्रमिकों के विषय भी एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 28 अप्रैल को दिल्ली में बुलाई गई है । सीटू की ओर से ललित मोहन मिश्रा बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *