ASANSOL

West Bengal Business Summit 2022 : राज्यपाल से सीएम ने कहा उद्योगपतियों को ईडी, सीबीआई परेशान न करे

अडानी समूह करेगा 10 हजार करोड़ का निवेश

बंगाल मिरर, कोलकाता : (West Bengal Business Summit 2022)  कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में छठवां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट आयोजित की गई। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमित मित्रा, ब्रात्य बसु मलय घटक सहित ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के तमाम मंत्रीगण और अन्य उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे  इस बिजनेस समिट में 19 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिति का उद्देश्य बंगाल में ज्यादा से ज्यादा निवेश को बढ़ावा देना है।( Gautam Adani in West Bengal) अडानी समूह दस साल में दस हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। 25 हजार रोजगार सृजित होंगे।

अपने स्वागत भाषण में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सहित इस ग्लोबल समिट से जुड़े सभी की प्रशंसा की। कोरोना काल के बाद इतने बड़े पैमाने पर इस अंतरराष्ट्रीय बिजनेस समिट का आयोजन किया जा सका। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में क्षमता है कि वह केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बंगाल में बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी से पार्टी हितों से आगे बढ़कर बंगाल के लिए सोचने की बात कही। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने आज ही ऑनलाइन 5 लाख महिलाओं के अकाउंट में लक्ष्मी भंडार की राशि ट्रांसफर की।इसमें शिल्पांचल के विभिन्न व्यवासियक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, फास्बेक्की महासचिव सचिन्द्रनाथ राय, क्रेडाई के सचिव बिनोद गुप्ता, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी,पवन गुटगुटिया, स्वपन चौधरी आदि थे।

West Bengal Business Summit 2022

विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन की शुरुआत में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल के मुख्यमंत्री को एक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल को अपने राजनीतिक बंटवारे को भूलकर केंद्र के साथ मिलकर विकास के लिए काम करना चाहिए। राज्यपाल का निदान राज्य सरकार और केंद्र के बीच संघर्ष का संकेत था, जो बंगाल के लिए अच्छा होगा। सम्मेलन के अंत में ममता ने धनखड़ को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हम भी केंद्र सरकार से हर तरह की मदद चाहते हैं। लेकिन उद्योगपतियों की ओर से मेरा राज्यपाल से भी अनुरोध है। अनुरोध है कि केंद्र सरकार द्वारा उद्योगपतियों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। राज्यपाल को भी इस मामले को केंद्र में ले जाना चाहिए।


West Bengal Business Summit 2022 : 25 हजार रोजगार सृजित होंगे

“अडानी समूह दस साल में दस हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। 25 हजार रोजगार सृजित होंगे। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने कलकत्ता में विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के मंच पर वादा किया। बुधवार को अडानी ने भाषण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सभी राज्य सरकारों और कई परियोजनाओं की भी प्रशंसा की गई।सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में एक के बाद एक उद्योगपतियों ने अपनी बात रखी। अडानी सबसे अंत में थे। उनके बाद ममता बनर्जी बोलीं। ममता से ठीक पहले बोलते हुए, अडानी ने स्वतंत्रता संग्राम से पुनर्जागरण में बंगाल की भूमिका का उल्लेख किया। यह बताते हुए कि राज्य ने महिला सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका कैसे निभाई है, ममता ने कहा, “आप उस परंपरा को गर्व के साथ निभा रहे हैं। इस राज्य में कला, संस्कृति, प्रशासनिक कौशल को मिलाने वाले डेल्टा की तरह हैं। आपकी लोकप्रियता की कोई तुलना नहीं है। आपके पास जो करिश्मा है वह अद्भुत है।”

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आई थी, उसके बाद से बिजनेस के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि वामफ्रंट के जमाने में हड़ताल की वजह से कई श्रम संस्थानों का नुकसान होता था। लेकिन बीते कुछ वर्षों से बंगाल में एक भी श्रम संस्थानों का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगाल एक बहुत ही महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थल है। एशिया के पूर्वी इलाके की तरफ जाने के लिए बंगाल एक दरवाजे की तरह है। ऐसे में बंगाल में बिजनेस के काफी अवसर हैं। जरूरत है तो बस यहां एक अच्छे परियोजना के साथ इस अवसर का फायदा उठाने की। उन्होंने बताया कि बीरभूम में देवचा पचामी में गैस और कोयला से जुड़े उद्योगों को लगाया जाएगा। जहां लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

( West Bengal Business Summit 2022 ) वहीं उन्होंने बताया कि आईटी सेक्टर में भी बंगाल आज चौमुखी विकास कर रहा है। ममता बनर्जी ने कहा बंगाल सरकार बिजनेस में विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी आगे हैं। यही वजह है कि सरकार के कई योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता भी मिली है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल सरकार बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में भी कटिबद्ध है। साथ ही कौशल विकास पर भी खासा जोर दिया जा रहा है। वह चाहती हैं कि बंगाल में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। तब बंगाल में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है कि छोटे और मझोले उद्योगों पर जोर दिया जा रहा है। ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि बंगाल विकास के पथ पर अग्रसर होगा ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *