ASANSOL

Asansol नगरनिगम मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) गुरुवार को आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कलश, डिब्बा आदि लेकर धरना पर बैठे रहे। इसके बाद ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षद गुलाम सरवर, पार्षद एसएम मुस्तफा, समी मास्टर, एमडी राजू, एमडी आजाद, सौविक मुखर्जी , शाह आलम, प्रसेनजीत पुईतंडी आदि थे।

  पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि रेलपार में गारुई नदी की सफाई एक बहुत बड़ी समस्या है। जब भी थोड़ा सा पानी आता है पुरा रेलपार डूब जाता है। इसके लिए नगरनिगम कुछ नहीं किया। सिर्फ आश्वासन दिया। पानी की समस्या समाधान के लिए वार्ड 25 में वाटर टैंक नेशनल मैरिज हॉल में हो रहा था लेकिन यह अभी बंद है शहर के रेलपार, कुल्टी, बर्नपुर, दिलदार आदि इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। रमजान के महीने को देखते हुए पानी की जरूरत बढ़ गई है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं गारूई नदी की सफाई बरसात से पहले कराई जाए, ताकि रेलपार जलमग्न होने से बचे।

Leave a Reply