ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj : परित्यक्त खदान में 2 शव मिलने से सनसनी, परिजनों द्वारा हत्या की आशंका

बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News Today )  रानीगंज थाने के जेमारी पंचायत अंतर्गत चलबलपुर में  ईसीएल के परित्यक्त  खदान से दो शव मिलने से सनसनी फैल  गई। दोनों शव सड़े गले थे। बताया जाता है कि मृतक ससुर और दामाद है।  वह चापुई का रहने वाले थे। रानीगंज थाने की निमचा फाड़ी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। वह दोनों तीन दिन से लापता थे। उनकी मौत कैसे हुई इसकी छानबीन की जा रही है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं कहा जा रहा है कि इलाके में नशा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

परित्यक्त खदान में 2 शव


आसनसोल दक्षिण ग्रामीण  तृणमूल युवा अध्यक्ष संजीत मुखर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र के आसपास ईसीएल की कई परित्यक्त खदानें हैं।ईसीएल से मेरा अनुरोध है कि इन सभी खदानों को तत्काल भरा जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। निमचा चौकी पर पुलिस घटना की जांच कर रही है

Leave a Reply