DURGAPUR

ECL : 22 साल से दूसरे के नाम  पर नौकरी, गिरफ्तार

मृत कर्मी का आश्रित बनकर ली थी नौकरी, आश्रित की भी हो गई मौत

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: ( Asansol Durgapur News ) अंडाल थाना के उखड़ा फाड़ी की पुलिस ने कोलियरी में मृत कर्मी के नाम पर 22 वर्षो से स्थाई नौकरी करने के आरोप में सुखदेव पासवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गुरुवार आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के दौरान उसे 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया . पकड़ा गया आरोपी सुखदेव पासवान केदार भुइयां के नाम पर नौकरी कर रहा था. वह परिवार के साथ बांकोला कोलियरी के इंदिरा चौक इलाके में रहता है. 

लोगों का कहना है 1998 के वर्ष में केदार भुइयां के पिता का कोलियरी में नौकरी करने के दौरान मौत हो जाने के बाद आश्रित के तौर पर पिता के स्थान पर केदार को कोलियरी में नौकरी मिलने वाली थी. आरोप है कि उस समय सुखदेव ने चलाकी से धमकी देते हुए केदार का वोटर आईडी कार्ड एवं कुछ दस्तावेज गायब कर दिया था. एवं केदार के पहचान पत्र को अपने नाम करवा कर खुद ही नौकरी करने लगा था. कुछ साल के बाद अस्वस्थ होने के कारण केदार की भी मौत हो गई. उसके बाद सुखदेव पासवान निश्चिंत होकर कोलियरी में नौकरी करने लगा. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुखदेव पासवान पर फर्जी तरीके से नौकरी लेने का आरोप लगाते हुए सुखदेव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस सुखदेव से बार-बार पहचान पत्र की मांग कर रही थी, लेकिन 3 महीने के बाद भी सुखदेव कोई भी पहचान पत्र नहीं दिखला पाया था. जिस कारण सुखदेव को मृत केदार भुइयां के नाम पर नौकरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है .फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले की जांच शुरू की गई है. इस बारे में बंकोला कोलियरी के पर्सनल मैनेजर विद्युत घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कोई भी बयान नहीं दिया.

Leave a Reply