RANIGANJ-JAMURIA

कानून मंत्री मलय घटक ने मृत चाचा ससुर एवं दामाद के परिजनों से मुलाकात कर दिया मदद का आश्वासन

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का होगा खुलासा: मलय घटक

कहा परिजनों ने जताई है हत्या की आशंका, साबित होने पर दोषियों को नहीं जायेगा बख्शा

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, जेके. नगर:- जेमारी ग्राम पंचायत अन्तर्गत चलबलपुर ग्राम के निकट स्थित सोलर प्लांट इलाके के एक परित्यक्त खदान से चाचा ससुर एवं दामाद का रहस्मय ढंग से शव मिलने की घटना को लेकर तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के बाद रविवार को राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात किया एवं उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं परिजनों ने पुनः एकबार उक्त दोनों की हत्या होने का आरोप लगाते हुए इंसाफ़ की मांग की।

सनद रहे कि बीते गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फाड़ी पुलिस ने चलबलपुर क्षेत्र के सोलर प्लांट परियोजना के बगल में पड़े गड्ढे से चाचा ससुर एवं दामाद का शव एक साथ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान चापुई दो नंबर बालू बंकर निवासी 42 वर्षीय बिपिन भुइयां और 21 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है।

मृतक बिपिन भुइयां की पत्नी मीना भुइयां ने दावा किया कि उन्हें यकीन है कि दोनों लोगों की हत्या की गई है। उसी दिन देर शाम दामाद राजेश कुमार घूमने के लिए घर से बाहर निकल गए। उसने कहा कि उसके पति और दामाद को किसी ने मारकर वहां फेंक दिया होगा। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को शराब की खाली बोतलें एवं गांजा पीने के समान मिले हैं। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। रविवार को राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, जिला परिषद की सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, पूर्व सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी, पुरुलिया जिले के सभाधिपति, रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, तृणमुल हिन्दी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू भुइयां, पार्षद भोला हेला, तपन मुखर्जी, संजीत मुखर्जी सहित अन्य ने मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात किया।

इस दौरान मृतक विपिन भुइयां की पत्नी मीना भुइयां ने कहा कि उक्त घटना में उनके पति की मौत हो जाने से परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिवार में इकलौता उनका पति ही कमाने वाला था। उन्होंने कहा कि बहुत ही बेरहमी से घर के दो लोगों की हत्या की गई है, जबकि उन दोनों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए एवं घटना में शामिल दोषियों की जांच कर उचित सजा मिलनी चाहिए। वहीं मंत्री मलय घटक ने कहा कि यह एक बहुत दुखद घटना घटी है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। यदि यह हत्या की घटना साबित होती है तो इसमें शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जल्द जांच कर उचित कारवाई करे, इसके लिए वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply