ASANSOL

Asansol मोटर चलाकर पानी खींचने पर करवाई, 160 टैंकरों से  जलापूर्ति : निगमायुक्त

कैंप लगाकर पानी-बताशा वितरण का निर्देश, पशु-पक्षियों पर भी रखें ख्याल

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में गर्मी में राहत के लिए आसनसोल नगरनिगम प्रशासन द्वारा विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं। इस संबंध में निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि कुल 106 वार्डों की जनता की प्यास बुझाने के लिये 70 की वजाये 160 पानी की टेंकरें सुबह 6 बजे से ही कार्य करती हैं, यह जानकारी कोई और नही बल्कि आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने दीं, नितिन सिंघानिया ने कहा की इस बार शिल्पाँचल मे प्रचंड गर्मी व त्योहारों को देखते हुये लोगों के लिये रोजाना उपयोग होने वाली पानी की कमियों को पूरा करने के लिये निगम ने पूरी तरह अपनी कमर कस लिया है, निगम लगातार सुबह 6 बजे से 106 वार्डों मे करीब 160 पानी की टेंकरों को दौड़ा रही है, और लोगों को पानी की होने वाली समस्या से निजात दिलाने का कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि अमरूत योजना के तहत पाईप लाईन का भी युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है, साथ ही कई जगहों पर इस योजना के तहत पानी के कनेक्शन भी दिये जा रहे हैं, बहुत जल्द पूरा शिल्पाँचल पानी की होने वाली समस्या से पूरी तरह मुक्त हो जायेगा, उन्होने कहा की शिल्पाँचल वासियों को पानी की होने वाली कमियों से कैसे निजात दिलाया जाये उसपर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से लगे हुये हैं, उन्होने यह भी कहा की जबतक लोगों के घर -घर पानी का कनेक्शन नही चला जाता तब- तक पानी की टेंकरों के द्वारा लोगों के घर -घर पानी पहुँचाने का कार्य किया जायेगा.

मोटर चलाकर पानी खींचने वालों के ऊपर होगी कड़ी करवाई : नितिन सिंघानिया


आसनसोल नगर निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने डायरेक्ट पाईप लाईन से मोटर लगाकर पानी खींचने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की पूरी तैयारियां कर ली है, नितिन सिंघानिया ने कहा है की आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रहने वाले कई ऐसे लोग हैं, जो डायरेक्ट पाईप लाईन मे मोटर लगाकर रखे हैं, और जैसे ही पानी सफलाई खोली जाती है, ठीक वैसे ही लोग अपने – अपने घरों मे लगी मोटारों को चालू कर देते हैं, जिस कारण अधिक से अधिक संख्या मे पानी उनके घरों मे चला जाता है, और बाकि के लोग पानी से मरहूम रह जाते हैं, उन्होंने कहा की शिल्पाँचल मे सभी लोग सामान्य रूप से पानी की सुविधा पाएं जिसको लेकर निगम द्वारा पहले मोटर चलाने वालों को वार्निंग दी जा रही है, अगर वह नही माने तो उनके ऊपर बहुत जल्द ही करवाई होगी और उनके मोटर सीज कर दिये जायेंगे

चिलचिलाती धुप से लोगों को बचाने के लिये बताशा और पानी का व्यवस्था करेगी निगम

आसनसोल, पश्चिम बंगाल मे जारी प्रचंड गर्मी को देखते हुये आसनसोल नगर निगम राहगीरों के लिये बताशा और पानी का व्यवस्था करने जा रही है, जिसको लेकर निगम ने आसनसोल के विभिन्न इलाकों का दौरा कर उन इलाकों को चिन्हित किया है, जिन इलाकों मे लोगों का अकसर आना-जाना लगा रहता है, साथ ही वहाँ लोगों की भीड़ -भाड़ लगी रहती है, हम बताते चलें की मंगलवार को आसनसोल नगर निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने बताया की शिल्पाँचल मे प्रचंड गर्मी चल रही है, ऐसे मे पारा लगभग 40 से 45 डिग्री तक पहुँच जा रहा है, लोगों को घरों से निकलना भी काफी मुहाल हो चूका है, लोग अपने -अपने घरों से अपने मुह पर कपड़ा बांध कर पूरी तरह ढक्कर निकल रहे हैं, साथ ही जगह -जगह रूककर ठंडी व तरल पदार्थ पीकर तपती और चिलचिलाती धुप से बचने का प्रयास कर रहे हैं, जिसको देखते हुये निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया बहोत ही सरहनीय कदम उठाने जा रहे हैं, शिल्पाँचल के विभिन्न चौक -चौराहों पर टेंट लगाकर खाने के लिये बताशा और पिने के लिये लोगों को पानी की वेवस्था कर रहे हैं, उन्होने कहा की इस पंडाल के द्वारा माइकिंग कर लोगों को धुप व प्रचंड गर्मी से बचने के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा, जिस जागरूकता अभियान मे लोग तपती धुप से खुद को कैसे बचा सकें खुद को कैसे सुरक्षित रख सकें जिसकी जानकारी दी जाएगी

प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे पशु-पक्षियों खान -पान की व्यवस्था करेगी आसनसोल नगर निगम

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम ने राज्य मे जारी प्रचंड गर्मी को देखते हुये एक बहोत ही बड़ा और सराहनीय कदम उठाने जा रही है, आसनसोल नगर निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने बताया की पुरे राज्य के साथ-साथ आसनसोल मे भी प्रचंड गर्मी है, चिलचिलाती धुप मे दिन का पारा लगभग 44 डिग्री तक पहुँच जा रहा है, वहीं सुबह 11 बजे और शाम चार बजे से यह पारा घटकर 21से 25 डिग्री तक रह रही है, ऐसे मे तपती धूम मे लोगों का तो जीना बेहाल हुआ ही है, साथ मे पशु-पक्षियों  की स्थिति भी काफी ख़राब हो गई है, जिसको देखते हुये निगम कमिश्नर ने कहा है निगम अधिकारीयों व कर्मचारियों को यह निर्देश जारी किया है, की वह शिल्पाँचल की आम जनता के साथ -साथ चिलचिलाती धुप की मार झेल रहे पशु पक्षीयों का भी ख्याल रखें और उनके लिये जगह -जगह खाने -पिने की वेवस्था करें चौक -चौराहों स्कुल व सरकारी दफ़्तरों सहित अन्य उन जगहों पर दाना और पानी रखने का आदेश दिया है, जहाँ पशु पक्षी अक्सर आते -जाते हों

Leave a Reply