ASANSOL

Asansol नगरनिगम ने प्याउ खोला, पक्षियों के लिए भी व्यवस्था

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today )आसनसोल नगर निगम द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए  राहगीरों के लिए प्याउ खोला गया। । नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्याउ की शुरूआत निगमायुक्त नितिन सिंघानिया की। यहां राहगीरों को बताशा और पानी वितरण किया जा रहा है।निगमायुक्त ने कहा कि पक्षियों के लिए भी गर्मी में दाना पानी की व्यवस्था की जा रही है। सरकारी कार्यालयों के छत पर घड़े में पानी रखा गया है। इस मौके पर  उपमेयर वसीम उल हक, पूर्व पार्षद रबिउल इस्लाम, ओएस बीरेन्द्रनाथ अधिकारी समेत निगम कर्मी मौजूद थे।

निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा की राज्य मे प्रचंड गर्मी है, पूरी जनता की गर्मी से हाल बेहाल है, ऐसे मे शिल्पाँचल वासियों की भी स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है, खासकर उनकी जो एक जगह से दूसरी जगह आने -जाने के लिये घंटों तपती धुप मे बसों का इंतजार करते हैं, निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा की आसनसोल मे बंद व ख़राब पड़ी एसि बस स्टेनडों को अविलम्ब दुरुस्त कर उसे पुनः चालू किया जायेगा, जिससे राहगीरों व यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और वह बहुत ही आराम से बिना किसी परेशानी के कहीं भी आना -जाना कर सकें

Leave a Reply