ASANSOLKULTI-BARAKAR

Asansol के सीतारामपुर में रेलवे लाइन से मिला युवक- युवती का शव

बंगाल मिरर, काजल मित्र/साबिर अली, सीतारामपुर:Asansol के सीतारामपुर में रेलवे लाइन से मिला युवक- युवती का शव। रेलवे पुलिस ने गुरुवार सुबह 7 बजे पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास अप स्लो मेन लाइन के पास एक जोड़े का शव बरामद किया।

पता चला है कि सीतारामपुर के पश्चिमी केबिन से सटे अप एंड स्लो मेन लाइन से एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है.  युवक की उम्र 27 और युवती की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है.  हालांकि अभी तक मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।  घटना की खबर मिलते ही सीतारामपुर रेलवे पुलिस ने मौके से युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.  हालांकि रेलवे पुलिस का अनुमान है कि ट्रेन से कटने के कारण मौत हुई.रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Leave a Reply