BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKAR

CM के निर्देश पर रेस हुई पुलिस, कोयले की जांच तेज

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल  : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। दूसरे राज्यों यानि झारखंड से अवैध कोयले को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर कुल्टी थाने की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी.


अन्य राज्यों से आ रहे कोयले से लदे ट्रक को रोककर कागजात देखे जा रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि कोयले से भरा ट्रक वैध है या अवैध। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाने ने कोयले के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए हैं. कहा जा रहा है कि क्या मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने विशेष ध्यान देना शुरू किया है.

Leave a Reply