RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj : पिल्ले की सड़क दुर्घटना में मौत, कार चालक पुलिस हिरासत में, मामला दर्ज, शव का पोस्टमॉर्टम

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:- रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी में एक चार पहिया कार चालक ने सोते हुए एक कुत्ते के पिल्ले को रौंदते हुए निकल गया, नतीजा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वाहन चालक पर जान बूझकर कुत्ते के ऊपर वाहन चढ़ाने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार रात हुई इस सड़क दुर्घटना के खिलाफ बेजुबान जानवरों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने वाली रानीगंज की वॉइसलेस संस्था विरोध प्रदर्शन पर उतर आई। इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया।

चश्मदीदों के अनुसार रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी में एक चार पहिया कार वाहन ने सोते हुए एक कुत्ते के पिल्ले को रौंदते हुए निकल गई, नतीजा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वॉइसलेस संस्था के अध्यक्ष सौरभ मुखर्जी ने कहा कि हमारी संस्था हर वक्त इन बेजुबान जानवरों की रक्षा करने की कोशिश में जुटी रहती है, पर कुछ लोग इन पशुओं पर दया करने के बजाय इन्हें रौंदने में जुटे रहते हैं। गुरुवार रात भी एक कुत्ते के पिल्ले पर एक कार ने गाड़ी चढ़ा दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे संस्था के सदस्यों ने उक्त वाहन के चालक को हाथ दिखा कर गाड़ी को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर आगे बढ़ता ही चला गया। सौरभ मुखर्जी ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या हुई है, क्योंकि दुर्घटना होने पर अफसोस होता है, लेकिन वाहन चालक को इसका कोई भी अफसोस नहीं है। उक्त वाहन का नंबर देकर रानीगंज थाना में एक एफआईआर भी दर्ज किया गया। पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। उक्त पिल्ले की पोस्टमार्टम भी कराई गयी।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्था दुर्घटना से जानवरों को बचाने के लिए उनके गले में रेडियम के पट्टे बांधी थी, ताकि आने जाने वाली गाड़ियों को रेडियम की चमक से आगे किसी जानवर के होने का एहसास हो सके, लेकिन कुछ लोग अभी भी जानवरों को जीव ना समझ कर निर्जीव वस्तु समझते हैं और उनकी जान की परवाह नहीं करते हैं। उन्होंने मांग की है कि इस हत्या के खिलाफ हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *