BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

ज्ञान मंदिर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : बाराबनी प्रखंड के कांसकुली में आर्ट आफ लिविंग द्वारा संचालित स्कूल ज्ञान मंदिर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को आसनसोल के मेयर सह बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ने किया। इस भवन का निर्माण स्वर्गीय मीनू अग्रवाल और स्व. मोनीलाल घोष की याद में कराया गया है। 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य असित सिंह, स्टील इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पवन मावंडिया, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, पानुड़िया पंचायत के प्रधान राजेश दा, उप प्रधान विश्वजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply