ASANSOL

Asansol सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ईद मिलन में शामिल होकर लौटे

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार शाम को ईद मिलन समारोह हुए। उसके बाद अंडाल एयरपोर्ट से मुंबई लौट गये। स्टार क्लब चेलीडांगा द्वारा एसबी गोराई रोड में आयोजित ईद मिलन में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha ) शामिल हुए। उन्होंने आसनसोल की जनता को ईद की मुबारकबाद दी  इस दौरान राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, पार्षद गुरुदास चटर्जी, फनसबी आलिया, श्रावणी विश्वास, मिठाई बाबू आदि मौजूद थे। 


वह पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में ईद मिलन में शामिल हुए। वहां विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी थे। वहीं देर शाम शत्रुघ्न सिन्हा अंडाल एयरपोर्ट से मुंबई रवाना हो गये। उन्हें प्रदेश टीएमसी सचिव वी.शिवदासन दासू, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने सम्मानित किया। अब सांसद 19 मई को आ सकते हैं।

Leave a Reply