BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

शिविर के माध्यम से 33 लोगों को जाति प्रमाण पत्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के बाराबनी विधानसभा इलाके मे गुरुवार को 33 लोगों के बिच जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, लोगों के बिच जाति प्रमाण पत्र बाराबनी बीडीओ सौमित्र प्रतिमप्रधान पंचगछिया ग्राम पंचायत प्रधान मनोरंजन बनर्जी बाराबनी ब्लॉक पंचायत सभापति माला बावरी पंचायत सदस्य भवानी केस ने अपने हांथों से लाभुकों के बिच सौंपा,

बीडीओ ने कहा गुरुवार से मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के निर्देश से एक बार फिर पाड़ाए समाधाम कार्यक्रम की शुरुआत हुई है, जिसके तहत बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न जगहों पर कैम्प के माध्यम से करीब 1673 जाती प्रमाण पत्र का वित्रण किया गया है, उन्होंने कहा चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम काफ़ी दिनों से स्थगित था, चुनाव के बाद फिर से इस कार्यक्रम को गति देने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य सुरु हो चूका है,

गर्मी का समय है, काफी धुप भी है, लोगों को गर्मी और धुप की समस्या नही झेलनी पड़े इस लिये बीडीओ कार्यालय से ग्राम पंचायत कार्यालय पहुँच कर उपभोगताओं को उनके घर बैठे सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे गरीब और दिहारी मजदूरों को काफी सुविधा मिलेगी उनका समय नष्ट नहीं होगा, वह अपना मजदूरी करने के साथ -साथ सर्टिफिकेट भी पा सकेंगे उन्होने कहा की पंचगछिया पंचायता मे गुरुवार को 33 लोगों जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जबकि पुरे बाराबनी ब्लॉक मे करीब 1673 लोगों के बिच जाती प्रमाण पत्र वितरण किया गया

Leave a Reply