ASANSOLBusiness

उद्योग विभाग के सचिव से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल इंडस्ट्री , कामर्स एवं इन्टरप्राइजेज डिपार्टमेंट के सचिव वन्दना यादव आई ए एस के साथ एक सफल बैठक किया । ये बैठक मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया है । अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने बताया कि हमलोगों ने सरकार को जो प्रस्ताव दिया था । उस पर सकारात्मक बातें हुई । आशा है जल्द इससे संबंधित विभागों के साथ बैठक होगी । दोनों ने कहा आशा है इस बैठक से आसनसोल क्षेत्र में उद्धोग की सम्भावना बढ़ जायेगी । प्रतिनिधिमंडल में नरेश अग्रवाल शम्भु नाथ झा एवं आलोक धर मौजूद थे ।

Leave a Reply